टॉयलेट में बैठाकर कराया सफर, अब स्पाइस जेट ने दिया ऐसा ऑफर कि फिर करेगा प्लेन से सफर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नई दिल्ली. मुंबई से बेंगलुरु जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान में शौचालय का दरवाजे में आई खराबी के कारण एक यात्री अंदर ही फंसा रह गया. स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई और उस यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जा रहे हैं.

एयरलाइन ने यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है. विमान के बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और इसके बाद यात्री बाहर आया. यात्री के बारे में तत्काल अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

टॉयलेट लॉक होने से एक घंटे फंसा रहा यात्री
प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में 16 जनवरी को एक यात्री दरवाजे का लॉक खराब हो जाने से करीब एक घंटे तक शौचालय में फंसा रहा. इस दौरान विमान हवा में था.

ये भी पढ़ें- टिकट के पैसे दिए, फिर भी टॉयलेट में बैठकर मुंबई से बेंगलुरु गया यात्री, फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ?

उन्होंने कहा, ‘सफर के दौरान हमारा चालक दल यात्री की मदद करने में लगा रहा. विमान के उतरने पर इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और तुरंत यात्री को मेडिकल सहायता प्रदान की गई.’ प्रवक्ता ने कहा कि यात्री को उसके टिकट के पूरे पैसे लौटाए जा रहे हैं.

टॉयलेट में बैठाकर कराया सफर, अब स्पाइस जेट ने दिया ऐसा ऑफर कि फिर करेगा प्लेन से सफर

उधर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है. डीजीसीए अधिकारी के मुताबिक, यह घटना रखरखाव संबंधी मुद्दे या किसी अन्य कारण से हुई हो सकती है. नियामक सभी संभावनाओं पर गौर कर रहा है.

Tags: Spicejet

Source link

Leave a Comment

  • Digital Griot