नई दिल्लीः साउथ सिनेमा के अभिनेता और राज्यसभा सांसद सुरेश गोपी की बेटी भाग्य की शादी 17 जनवरी को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई. ममूटी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप जैसे मलयाली सितारे भी शादी में शामिल हुए. यहां तक कि इस ग्रांड वेडिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वे उनके स्वागत के लिए खड़े हुए लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए नजर आए.
सुरेश गोपी की बेटी की शादी में पहुंचे पीएम मोदी
17 जनवरी को सुरेश गोपी की बेटी भाग्य सुरेश की शादी बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से हुई. इस कपल के मिलन को ममूटी, मोहनलाल, जयराम और दिलीप जैसे मलयालम सिनेमा के दिग्गजों ने देखा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उनके वीडियो को सामाचर एजेंसी ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर बनकर तैयार है और पीएम ने श्रीराम मंदिर के आयोध्या में जारी पूजा पाठ कार्यक्रम से वक्त निकाला और इस वेडिंग में पहुंचे.
#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi visits Guruvayur Temple in Thrissur district and blesses newly wedded couples in the temple. pic.twitter.com/l8H4uzxVwm
— ANI (@ANI) January 17, 2024
धोती पहन विवाह के मुख्य अतिथि बने पीएम मोदी
सितारों से सजे इस आयोजन को मलयालम फिल्म उद्योग की सबसे बड़ी शादियों में से एक माना जा रहा है. ममूटी और मोहनलाल अपने परिवार के साथ उत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहले ही पहुंच गए थे. केरल की ग्रांड वेडिंग में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्यूली मैरिड कपल को मालाएं मिलीं, जो शादी में मौजूद थे. शादी में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के लिए कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए. इस इवेंट में जाने के लिए पहले प्रधानमंत्री कोच्चि से हेलीकॉप्टर द्वारा गुरुवयूर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे, जहां पर भाग्य की शादी थी. पीएम मोदी, जो शादी समारोह में मुख्य अतिथि थे, मंदिर में दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वे भी इस समारोह में दक्षिण के पारंपरिक लिबास में धोती और फुल शर्ट में दिखे.
वेडिंग में इस तरह से दिखे दूल्हा- दुल्हन
सुपरस्टार सुरेश गोपी की बेटी भाग्य ने अपने मंगेतर श्रेयस मोहन के साथ गुरुवयूर मंदिर में अपने प्रियजनों की मौजूदगी में शादी की है. खूबसूरत दुल्हन ने लाल रंग की कांचीपुरम साड़ी पहनी थी, जबकि दूल्हे को केरल की धोती और शॉल देखा गया. भाग्य सुरेश और श्रेयस मोहन पारंपरिक हिंदू विवाह समारोह में सुबह 8:45 बजे शादी के बंधन में बंध गए.
.
Tags: Pm narendra modi, South cinema, South cinema News
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 14:36 IST