मुंबई: मुंबई से बेंगलुरु तक एक यात्री तो हवाई जहाज के टॉयलेट में बैठकर सफर करना पड़ा है. जी हां, स्पाइसजेट की मुंबई-बेंगलुरु फ्लाइट में एक यात्री पूरे समय टॉयलेट में सफर करने पर मजबूर हुआ. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि फ्लाइट के टेक ऑफ करते ही यात्री टॉयलेट में चला गया और तकनीकी खराबी की वजह से अचानक टॉयलेट का गेट लॉक हो गया और वह खुला ही नहीं. अब यात्री पूरे सफर के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक अंदर फंसा रहा.
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रहे विमान में हुई और यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जा रहे हैं. एयरलाइन ने यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है. विमान के बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद एक इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और इसके बाद यात्री बाहर आया. यात्री के बारे में तत्काल अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.
अब ऋचा चड्ढा की इंडिगो फ्लाइट्स हुई 4 घंटे लेट, कहा- हैरानी है कि एक ही पायलट को क्यों पीटा गया?
बताया गया कि स्पाइस जेट की केबिन क्रू ने एक चिट्ठी टॉयलेट के दरवाजे के नीचे से टॉयलेट में फंसे यात्री को दी, जिसमें लिखा था- ‘आप परेशान ना हों. फ्लाइट लैंड होते ही हम दरवाजा खोलने की कोशिश करेंगे. तमाम कोशिश के बाद भी दरवाजा खुल नही रहा है, पैनिक ना हों आप.’
प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘मुंबई से बेंगलुरु जाने वाली स्पाइसजेट की उड़ान में 16 जनवरी को एक यात्री दरवाजे का लॉक खराब हो जाने से करीब एक-डेढ़ घंटे तक शौचालय में फंसा रहा. इस दौरान विमान हवा में था.’ उन्होंने कहा,’सफर के दौरान हमारा चालक दल यात्री की मदद करने में लगा रहा. विमान के उतरने पर इंजीनियर ने शौचालय का दरवाजा खोला और तुरंत यात्री को मेडिकल सहायता प्रदान की गई.’ प्रवक्ता ने कहा कि यात्री को उसके टिकट के पूरे पैसे लौटाए जा रहे हैं.
.
Tags: Domestic flight, Flight fare, Flight Passenger, Spicejet
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 14:26 IST