नई दिल्ली: कोहरे की वजह से उड़ानों में हो रही देरी की समस्या से बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भी जूझना पड़ा है. ऋचा चड्ढा ने कहा कि उन्हें भी इंडिगो की दो घरेलू उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं, ऋचा ने इंडिगो फ्लाइट में बीते दिनों हुए थप्पड़कांड पर भी प्रतिक्रिया दी. ऋचा चड्ढा ने हैरानी जताई है कि इंडिगो की उड़ान में देरी पर केवल यात्री ने ही एक ही इंडिगो पायलट को पीटा. दरअसल, बीते दिनों दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया था, जिसके बाद यात्री को न केवल गिरफ्तार किया गया, बल्कि उसे नो फ्लाई लिस्ट में भी डाल दिया गया.
ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि उन्हें भी इंडिगो एयरलाइंस की दो घरेलू उड़ानों में देरी का सामना करना पड़ा है. ऋचा ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने पिछले तीन दिनों में 3 फ्लाइट्स में सफर किया, जिनमें से दो इंडिगो की थीं और तीसरी इंटरनेशनल फ्लाइट थी, जो समय पर थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोहरा और मुंबई में हाल ही में एयर शो ने इंडिगो की चुनौतियों को बढ़ा दिया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा. ‘3 दिनों में मेरी तीसरी फ्लाइट में… पहले दिन इंडिगो में 4 घंटे से ज्यादा की देरी हुई, दूसरे दिन, इंडिगो में फिर 4 घंटे की देरी, कुछ रुट्स पर डायरेक्ट फ्लाइट्स अक्सर इंडिगो की होती हैं. तीसरे दिन, इंटरनेशनल फ्लाइट, इसमें कोई समस्या नहीं आई. 14 जनवरी को मुंबई में एयर शो था, जिसकी वजह से सुबह रनवे बंद कर दिया गया और फिर उत्तर भारत में कोहरा/धुंध- दिल्ली रनवे बंद… क्या यह इसका असर था? पूरे देश में फ्लाइट्स में देरी हुई. कर्मचारियों को ज्यादा काम करना पड़ रहा है.’
On my 3rd flight in 3 days… day 1, @IndiGo6E delayed by over 4 hours. Day 2, @IndiGo6E delayed by 4 hours. But the only direct flights on some routes are often Indigo. Day 3, international flight, no problem.
On the 14th of Jan, there was an air show in Mumbai, because of…
— RichaChadha (@RichaChadha) January 17, 2024
एक्ट्रेस ने आगे इंडिगो में मारपीट की घटना का जिक्र किया, जिसमें एक यात्री ने इंडिगो पायलट के साथ मारपीट की थी. ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘मुझे हैरानी है कि केवल एक व्यक्ति पर हमला हुआ, क्योंकि गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है (मैं हिंसा को बर्दाश्त नहीं करती).’ ऋचा चड्ढा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि इंडिगो विवाद ने एक अहम सबक सिखाया है कि एकाधिकार- चाहे एयरलाइंस, हवाई अड्डे का स्वामित्व या नेतृत्व – जवाबदेही की कमी पैदा करता है. आम नागरिक बिना किसी सहारे के पीड़ित होते हैं. जब तक हम इसे नहीं पहचानेंगे, हम भुगतान करते समय नुकसान में रहेंगे. और अगर हम नहीं जागे, तो हम इसी के लायक हैं, हैं न?
क्या हुआ था विवाद
दरअसल, बीते दिनों दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया था. घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार शाम हुई इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें में साहिल कटारिया नामक यात्री गोवा जा रहे विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर हमला करते दिखा था. बताया गया कि विमान ने 10 घंटे से ज्यादा की देरी के बाद शाम छह बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी. इसके बाद इंडिगो ने फैसला किया कि पायलट पर हमला करने वाले यात्री को ‘नो-फ्लाई लिस्ट’ में शामिल किया जाएगा.
.
Tags: Indigo, Indigo flight, Richa Chadha
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 14:11 IST