धुंध का कहरः 24 ट्रेनें लेट, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस का 13 घंटे से इंतजार, ये है पूरी लिस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंबाला. पूरे उत्तर भारत में शीत लहर और घने कोहरे की वजह से लागतार बढ़ रही ठंड का कहर जारी है. बुधवार को अंबाला में सीजन की सबसे ज्यादा धुंध देखने को मिली. इसकी वजह से विजिबिलिटी जीरो के बराबर हो गई. घने कोहरे के कारण एक तरफ जहां वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है वहीं लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे के कारण अंबाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक घंटे से लेकर 13 घंटे से भी ज्यादा लेट चल रही है. धुंध के कारण होने वाली लेट ट्रेंस की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्री पिछले 8 घंटे से ट्रेन की इंतजार में बैठे है और अभी उन्हें और चार घंटे से भी ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से यात्री काफी परेशान दिखाई दिए. हालांकि, उनके पास इंतजार के अलावा और दूसरा रास्ता भी नहीं है. यात्री रेलवे प्रशासन की व्यवस्था से खुश है. क्योंकि लगातार ट्रेन लेट होने की सूचना दी जा रही है. साथ ही वेटिंग रूम में बैठने की अच्छी व्यवस्था भी है.

Trains Delayed List: धुंध का कहर, 24 ट्रेनें लेट, हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस का 13 घंटे से इंतजार, ये है पूरी लिस्ट

कौन कौन से ट्रेनें लेट, यहां जानें

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली मुख्य लेट ट्रेनों में दिल्ली से कालका जाने वाली दिल्ली-कालका शताब्दी 5 घंटे 30 मिनट लेट , हावड़ा से कालका जाने वाली हावड़ा-कालका नेताजी एक्सप्रेस 13 घंटे लेट. पुणे से जम्मू-तवी 9 घंटे लेट, टाटा नगर से अमृतसर जलियावाला बाग एक्सप्रेस 7 घंटे लेट और कटिहार से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे लेट है. इसी तरह अंबाला से दिल्ली जाने वाली ट्रेन 3 घंटे लेट, लखनऊ-चंडीगढ़ ट्रेन 2 घंटे, फाजिल्का से दिल्ली 1 घंटा, जम्मू से भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे,जम्मू-तवी से जैसलमेर शालीमार 2 घंटे और जम्मू से पुणे जाने वाली झेलम एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से चल रही है.

Tags: Ambala news today, Foggy weather, Indian Railways, Passenger trains, Trains Canceled, Vande Bharat Trains

Source link

Leave a Comment

  • Digital Griot