नई दिल्ली (UPSC Exam Without Coaching). बात अच्छी यूनिवर्सिटी में एडमिशन की हो या प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी की, तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवार कोचिंग का सहारा जरूर लेते हैं. हर साल कुछ ही ऐसे सफल उम्मीदवार ऐसे होते हैं, जो कोचिंग के बगैर सिर्फ सेल्फ स्टडी के दम पर अपनी पहचान बनाते हैं.
यूपीएससी परीक्षा दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा है. हर साल 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा देते हैं (UPSC Exam). उनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं, जो यूपीएससी कोचिंग की मदद नहीं लेते हैं (UPSC Coaching). आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला ने यूपीएससी कोचिंग के संबंध में सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है.
Siddharth Shukla IAS: कौन हैं आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला?
महाराष्ट्र कैडर के आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. उन्होंने यूपीएससी के साथ ही CDS और SSB परीक्षाएं भी पास की हैं. आईएएस अफसर बनने से पहले वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त थे. उन्होंने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी (Siddharth Shukla IAS Rank).
UPSC Coaching: आईएएस ने यूपीएससी कोचिंग पर दी राय
आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें उन्होंने यूपीएससी कोचिंग को लूटने वाली संस्था बताया है. उनके इस पोस्ट को अब तक 40 हजार से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं (Viral Post). आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला का मानना है कि यूपीएससी कोचिंग छात्रों को लूट रही हैं.
यह संस्थाएं छात्रों को लूटने के लिए बनी है , लाखों की फीस में पढ़ने के बजाय मुख्य किताबें खरीदिए , और उन्हें एक जगह बैठकर पढ़िए , कोई भी कोचिंग संस्थान आपको इस परीक्षा में सफलता नहीं दिला सकता. कोचिंग संस्थानों के जाल में न फंसे . pic.twitter.com/DUNyAtbF7T
— SIDDHARTH SHUKLA (@IASSIDDHART) January 17, 2024
UPSC Exam Without Coaching: उम्मीदवारों को दी काम की सलाह
यूपीएससी परीक्षा 2022 में 18वीं रैंक हासिल कर चुके आईएएस सिद्धार्थ शुक्ला ने सिविल सर्विस के उम्मीदवारों को अहम सलाह दी है. उन्होंने लिखा, लाखों की फीस में पढ़ने के बजाय मुख्य किताबें खरीदिए और उन्हें एक जगह बैठकर पढ़िए. कोई भी कोचिंग संस्थान आपको इस परीक्षा में सफलता नहीं दिला सकता. कोचिंग संस्थानों के जाल में न फंसे.
ये भी पढ़ें:
34 दिनों तक चली थी परीक्षा, लाखों उम्मीदवार हुए थे शामिल, अब कब होगा एग्जाम?
नीट यूजी की कटऑफ कैसे तैयार की जाती है? कितने नंबरों पर होंगे पास?
.
Tags: IAS Officer, Success Story, Upsc exam
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 14:01 IST