ठाणे. शादी के नाम पर एक शख्स ने महिला का लगातार यौन शोषण किया. उससे पैसे भी ऐंठे. इतना ही नहीं, उसके अश्लील वीडियो भी कैप्चर कर लिए. फिर बाद में शादी से इनकार कर दिया. ऐसे में पीड़ित महिला ने नवी मुंबई पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पनवेल निवासी 35 वर्षीय महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी ईशान अवेया बहेरा सर्वजीत ने उससे शादी का वादा किया और पिछले साल अप्रैल से दिसंबर के बीच कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया.
दर्ज शिकायत में महिला ने कहा है कि आरोपी लगातार शादी का झांसा दे रहा था. इसी नाम पर वह यौन उत्पीड़न भी कर रहा था. इसी क्रम में उसने अश्लील वीडियो भी बना लिए. अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर महिला के अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड किए और धमकी दी कि अगर उसने संबंध बनाने से इनकार किया तो वह वीडियो सार्वजनिक कर देगा. इससे महिला काफी डर गई थी. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सर्वजीत ने एक कारोबार के लिए कथित तौर पर उससे 7.5 लाख रुपये और एक लैपटॉप लिया था, लेकिन दोनों ही वापस नहीं लौटाये.
अधिकारी ने बताया कि पनवेल टाउन पुलिस थाने ने सोमवार को सर्वजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पैसे के लेन-देन से लेकर यौन उत्पीड़न तक, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी उक्त आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
.
Tags: Crime News, Maharashtra News, Thane news
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 13:50 IST